
संवाददाता दैनिक किरनः देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन UP, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में घने कोहरे और ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से 300 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं। उत्तर रेलवे की कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
यूपी में ठंड का तांडव जारी है। बर्फीली हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। पिछले 24 घंटे में ठंड से 4 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ पिछले तीन दिनों में मरने वालों की संख्या 29 पहुंच गई है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों में कोल्ड वेव और करीब 38 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। कोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइट्स लेट हो रही हैं।