
दैनिक किरनः बीजेपी ने दिल्ली चुनाव प्रचंड बहुमत से जीत लिया है। इस बीच बीजेपी समर्थकों का जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है। जगह-जगह पर ढोल नगाड़े और पटाखे फोड़े जा रहे हैं। वहीं एक बीजेपी कार्यकर्ता जलेबी और समोसे लेकर अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पहुंच गया। उसने कहा कि जीत की बधाई देते हुए केजरीवाल को जलेबी और समोसे खिलाने आया हूं।


