
दैनिक किरनः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से अपने होने वाले दामाद के साथ भागने वाली सास ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किए जाने के बाद सास ने फूट-फूटकर रोते हुए कहा ‘पति शराब पीकर मारपीट करता था। वह दामाद से बात करती थी तो पति और बेटी दोनों ताने मारते थे। पति कहता कि दामाद के साथ ही भाग जा। इसके बाद मैंने दामाद के साथ भागने का फैसला किया। मैं दामाद से प्यार करती हूं और उसी के साथ रहना चाहती हूं।’