
संवाददाता दैनिक किरनः UP में नोएडा से लेकर मेरठ तक इन दिनों एक रहस्यमयी नाम Sorry BuBu के पोस्टर चर्चा का विषय बन गए हैं। खासकर बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास, यहां FOB (फुटओवर ब्रिज) पर लगे 30-40 पोस्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस अजीबोगरीब पोस्टर को लेकर चर्चा जोरों पर है। हालांकि पुलिस इसे शरारत मानकर पोस्टर लगाने वाले व्यक्ति की पहचान करने में जुटी है।CCTV फुटेज खंगाली जा रही है।