
दैनिक किरनः प्रयागराज (UP) में UPSC की तैयारी कर रहे अमेठी के एक युवक ने सर्जिकल ब्लेड से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया। युवक को लगता था कि वह अंदर से एक लड़की है। उसकी चाल-ढाल और आवाज भी लड़कियों जैसी है। उसने गूगल और यूट्यूब से सेक्स चेंज सर्जरी की जानकारी लेने के बाद सर्जिकल ब्लेड से प्राइवेट पार्ट काट लिया। तबीयत बिगड़ने पर मकान मालिक और हॉस्टल के साथी उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां उसका इलाज हो रहा है।


