
संवाददाता दैनिक किरनः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज सुबह करीब 4:30 बजे गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद सिलेंडरों में लगातार विस्फोट होने लगे, जिनकी आवाज तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई। भोपुरा चौक पर हुई इस घटना में दो से तीन मकानों और कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।


