दैनिक किरनः गंगानगर जोन के विभिन्न थाना/चौकी पर काफी समय से नियुक्त उप निरीक्षक एवं गंगानगर जोन में आवंटित निम्नलिखित पुलिस उप निरीक्षक के स्थानान्तरण के सम्बन्ध में कमिश्ररेट स्तर पर अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में गठित स्थापना बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्यों के साथ सम्यक विचार-विमर्श के उपरान्त तत्काल प्रभाव से जनहित में उनके नाम के सम्मुख अंकित थाना/चौकी/स्थान के लिए स्थानान्तरित किया जाता है। सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी निम्नलिखित पुलिस कर्मी को नवनियुक्ति स्थान हेतु तत्काल रवाना करते हुए अनुपालन आख्या लौटती डाक से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश स्थापना बोर्ड के कार्यवृत्त संख्या-06 दिनांकितः 10-05-2025 में लिये गये निर्णय के अनुसार जारी किया जा रहा है:-

