‘खईके पान बनारस वाला…’, BSF जवानों ने बॉर्डर पर मनाई होली

दैनिक किरनः जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात BSF के जवानों ने गुलाल उड़ाते हुए होली का त्योहार मनाया। BSF की जवान संजू ने कहा- होली उत्साह से मनाएं और चैन की नींद सोएं, क्योंकि हम सीमा पर तैनात हैं और देश की रक्षा कर रहे हैं। BSF भी एक परिवार है। देश के अलग-अलग हिस्सों से होने के बावजूद हम एक परिवार की तरह मिलजुलकर होली मनाते हैं। मुख्यालय की ओर से गुलाल और मिठाई भेजी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

back to top