
दैनिक किरनः UP बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 15 अप्रैल 2025 को जारी होगा, ऐसा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल यह सूचना पूरी तरह गलत है। माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज (UP) की ओर से इस बारे में एक विज्ञप्ति भी जारी की है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित सूचना पूरी तरह असत्य और भ्रामक है। रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स के आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर ही देखें।