
दैनिक किरनः अब अनजान नंबर से फोन आने पर आपके मोबाइल में फोन करने वाले का नाम भी दिखेगा। TRAI और DOT (दूरसंचार विभाग) ने मोबाइल कॉल से होने वाली धोखाधड़ी रोकने के लिए यह कदम उठाया है। यह नाम वही होगा जो यूजर ने मोबाइल नंबर कनेक्शन लेते समय ID प्रूफ में दिया होगा। यह डिफाल्ट सुविधा होगी। अगर कोई यूजर यह सुविधा नहीं चाहता तो वह इसे डिएक्टिवेट भी करा सकेगा।


