संवाददाता दैनिक किरनः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर करीब 12 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। वह करीब तीन घंटे तक महाकुंभ से जुड़े कार्यों का जायजा लेंगे। इस दौरान वह कुछ अखाड़ों में भी जा सकते हैं। साथ ही साधु संतों और अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं। कुछ दिन पहले सीएम प्रयागराज पहुंचे थे और टेंट सिटी समेत यहां आने वाले श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं की तैयारियों का जायजा लिया था।
