
दैनिक किरनः भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक बैठक दिनांक 30 मार्च 2025 को कैंप कार्यालय मियाकापुरा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष लालचंद्र और युवा जिला अध्यक्ष रमीज़ नकवी ने की, जिसमें ब्लॉक एवं तहसील स्तर के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में किसानों ने बिजली विभाग, राजस्व विभाग और थाना स्तर की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। चर्चा के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हंडिया में विभिन्न विभागों के शीर्ष अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहते हैं, इसलिए किसानों की मांगों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने हेतु XEN हंडिया विद्युत विभाग कार्यालय को केंद्र मानकर दिनांक 5 अप्रैल 2025, समय 11:00 बजे एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस विरोध प्रदर्शन में उप जिला अधिकारी हंडिया, एसीपी हंडिया, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग (गंगापार, प्रयागराज) और XEN विद्युत विभाग हंडिया की उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग की गई। आंदोलन में भारी संख्या में किसान भाग लेंगे।


