
दैनिक किरनः कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा ने हाल ही में पवित्र खंडेलवाल संग शादी की। उनकी शादी उदयपुर की प्रसिद्ध पिछोला झील के किनारे स्थित फाइव स्टार होटल लीला पैलेस में संपन्न हुई। होटल में कुल 72 बड़े कमरे और 8 सुइट्स हैं। इंटरनेट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां 1 रात ठहरने का किराया ₹26,000 से ₹9 लाख तक है।