
संवाददाता दैनिक किरनः हाथरस में JIO फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज का अपहरण हो गया है। अभिनव की पत्नी स्वीटी भारद्वाज ने पुलिस को अपहरण की तहरीर दी है। स्वीटी ने तहरीर में बताया कि उसके पति कल दोपहर ले लापता हैं। पति के लापता होने के बाद अनजान नंबर से उनके पास कॉल करके बदमाश टिल्लू ताजपुरिया गैंग के नाम से ₹20 लाख की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने हाथरस गेट थाने में केस दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


