संवाददाता दैनिक किरन: उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरें लागू करने के संबंध में सुनवाई पूरी कर ली है। आयोग के चेयरमैन अरविंद कुमार ने कहा कि बिजली दरों पर सभी तथ्यों पर विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया जाएगा। अगले दो महीनों में बिजली की नई दरें लागू की जाएंगी। चेयरमैन ने विद्युत कंपनियों को उपभोक्ताओं को राहत देने का प्रस्ताव भी दिया है।
