उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि अब निजी कार्यों के लिए 100 घनमीटर तक मिट्टी का खनन सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से किया जा सकेगा। इसके लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा परमिट की आवश्यकता नहीं होगी। इस फैसले से प्रदेश के किसान, कुम्हार और आम लोग काफी राहत महसूस करेंगे। आदेश के अनुसार, 100 घनमीटर तक मिट्टी के खनन और परिवहन के लिए खनन विभाग की वेबसाइट upminemitra.in पर आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
