
दैनिक किरनः चीन में नया कोरोना वायरस आ गया है। चीनी वैज्ञानिकों को चमगादड़ों में ये नया कोरोना वायरस मिला है। ये कोरोना वायरस भी जानवरों से इंसानों में फैल सकता है, जिसके चलते दुनियाभर में हड़कंप मच गया है। चीन में बैटवुमन के नाम से मशहूर शी झेंगली की टीम ने इस कोरोना वायरस ‘HKU5’ को खोजा है। हालांकि शोधकर्ताओं का कहना है कि ये कोविड-19 जितना खतरनाक नहीं है। कोविड-19 को लेकर भी दावा था कि ये चीन से फैला था।