
संवाददाता दैनिक किरनः UP सरकार में मंत्री आशीष पटेल और सपा विधायक पल्लवी पटेल के बीच घमासान जारी है। आशीष पटेल ने कहा- मैं अपनी लड़ाई खुद लड़ रहा हूं। मैं सरदार पटेल का वंशज हूं। कोई एक थप्पड़ मारेगा तो मैं पलटकर उससे तगड़ा जवाब दूंगा। पटेल ने आरोप लगाया कि सपा विधायक और अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल मोहरा हैं। उन्हें किसी बड़े आदमी का साथ मिला हुआ है। पल्लवी की बातें सुनकर शर्म आती है।


