
संवाददाता दैनिक किरनः प्रयागराज के गंगापार में उतरांव थाने की पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व 01 कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। जानकारी प्राप्त के अनुसार प्रयागराज के गंगापार मे उतरांव थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार को अभियुक्त कमल सिंह पुत्र अमर बहादुर पटेल निवासी ग्राम नरहरपुर थाना उतरांव प्रयागराज को थाना उतरांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नरहरपुर के पास से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना उतरांव पर आर्ट्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।


