
दैनिक किरनः UP के सरकारी विभागों में अब सरकार खुद आउटसोर्सिंग से भर्तियां करेगी। इससे न तो कर्मचारियों का शोषण होगा, न ही कर्मचारियों की नौकरी पर हमेशा तलवार लटकती रहेगी। सैलरी सीधे कर्मचारी के अकाउंट में ट्रांसफर होगी। न्यूनतम मानदेय ₹16 हजार होगा और PF भी मिलेगा। CM योगी की घोषणा के बाद सरकार जल्द ही आउटसोर्स कर्मचारी भर्ती कॉर्पोरेशन बनाने जा रही है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है।


