
दैनिक किरनः UP में अब गरीब और जरूरतमंद परिवारों को परिवार के मुखिया के निधन के बाद राहत के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। योगी सरकार ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना को पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी बना दिया है। अब योजना के तहत आवेदन से लेकर भुगतान तक की हर प्रक्रिया डिजिटल कर दी गई है। पात्र परिवारों को 75 दिनों के भीतर 30 हजार की सहायता राशि घर बैठे मिल सकेगी।