अनुशासनहीनता एवं पद की गरिमा के विरुद्ध आचरण के कारण विजय कुमार यादव, उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड कटहरा का निलम्बन आदेश जारी-


दैनिक किरन

पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
डिस्कॉम मुख्यालय, वाराणसी

निलम्बन आदेश

श्री विजय कुमार यादव, उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड – कटेहरा, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड – हण्डिया, प्रयागराज (अभियंता सं. 2009080 / सैप आईडी – 11002572) के विरुद्ध निम्नलिखित आरोप प्रथम दृष्टया सिद्ध पाए गए हैं:

  1. संविदा कर्मियों की उपस्थिति समय पर प्रेषित न करना एवं मनमाने ढंग से उसमें संशोधन करना,
  2. वाणिज्यिक पैरामीटरों में सुधार हेतु कोई ठोस प्रयास न करना,
  3. क्षेत्र में चेकिंग के दौरान उपभोक्ताओं एवं आम जनमानस के साथ अभद्र व्यवहार करना,
  4. माननीय जनप्रतिनिधियों के प्रति अनुचित व अप्रिय टिप्पणियाँ करना।

उपरोक्त कृत्य कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता एवं पद की गरिमा के विरुद्ध आचरण की श्रेणी में आता है।

अतः, मैं शम्भु कुमार, प्रबन्ध निदेशक, पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वाराणसी, अपने पद की प्रशासनिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्री विजय कुमार यादव (अभियंता सं. 2009080 / सैप आईडी – 11002572), उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड – कटेहरा, को अग्रिम जांच एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु तत्काल प्रभाव से निलम्बित करता हूँ।

निलम्बन की अवधि में श्री विजय कुमार यादव, कार्यालय मुख्य अभियंता (वि०), बस्ती क्षेत्र, पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, बस्ती से सम्बद्ध रहेंगे। निलम्बन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

back to top