संवाददाता दैनिक किरन: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की पहली फोटो सामने आ गई है। इस शादी ने विदेशी मीडिया की भी ध्यान अपनी ओर खींचा। CNN ने बताया, “यह 7 महीने तक चली शादी शायद ही कभी देखी या सुनी गई हो।” गार्जियन ने रिपोर्ट किया, “इस तमाशे में 5 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।” बीबीसी ने लिखा, “इस शादी के कारण अब पूरी दुनिया अंबानी को जान गई है।” NYT ने उठाया मुद्दा, “अंबानी इस शादी के जरिए भारत में राजा-महाराजाओं का दौर वापस लाए।”



