संवाददाता दैनिक किरनः सहारनपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली के 7वें दिन यानी आज करीब 1500 अभ्यर्थी दौड़ में हिस्सा ले सकते हैं। आज अमरोहा, धनौरा, हसनपुर, नौगांवा सादात, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना जिलों के अभ्यर्थी मैदान में दौड़ेंगे। भर्ती के छठे दिन बिजनौर और गाजियाबाद के 1168 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। अभ्यर्थियों का उत्साह ठंड और कोहरे को मात देना नजर आया।
