
दैनिक किरनः सपा मुखिया अखिलेश यादव ने महाकुंभ में हुए हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि गंभीर रूप से घायलों को एयर एंबुलेस की मदद से बेस्ट हॉस्पिटल पहुंचाया जाए, मृतकों के शवों को उनके परिजनों को सौंपा जाए, बिछड़े लोगों को फौरन मिलाने की कोशिश की जाए, हेलीकॉप्टर का सदुपयोग कर निगरानी बढ़ाई जाए। इसके अलावा मौनी अमावस्या शाही स्नान को सुरक्षित प्रबंध के बीच संपन्न कराया जाए।