अखिलेश यादव का बड़ा आरोप: “पूजा पाल को BJP वाले मार देंगे, जेल हम जाएंगे”

दैनिक किरन: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूजा पाल की जान को असली खतरा बीजेपी से है, लेकिन अगर उनके साथ कोई घटना घटती है तो दोषारोपण समाजवादी पार्टी और उस पर किया जाएगा। अखिलेश ने कहा, “पूजा पाल को बीजेपी वाले मार देंगे और जेल हम जाएंगे। यही इनकी साज़िश है। इसलिए ज़रूरी है कि निष्पक्ष जांच हो और यह साफ़ किया जाए कि वास्तव में पूजा पाल को किससे खतरा है।”

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि यह समझ से परे है कि कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करे और उसके बाद अचानक उसे अपनी जान का खतरा महसूस होने लगे। उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा कि पूजा पाल समाजवादी पार्टी के साथ लंबे समय तक जुड़ी रहीं, उस दौरान उन्होंने कभी सुरक्षा की चिंता या किसी खतरे की बात नहीं की। लेकिन अब जबकि उन्होंने बीजेपी से निकटता दिखाई है, अचानक उन्हें अपनी जान पर संकट दिखाई देने लगा।

गौरतलब है कि हाल ही में पूजा पाल ने बयान दिया था कि उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर गहरी आशंका है। उन्होंने यहां तक कहा था कि यदि उनके साथ कुछ अनहोनी होती है तो उसकी ज़िम्मेदारी अखिलेश यादव पर होगी। इस पर पलटवार करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि यह पूरा खेल बीजेपी का रचा हुआ षड्यंत्र है, ताकि एक ओर उनके नेताओं को बचाया जा सके और दूसरी ओर सपा को कठघरे में खड़ा किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

back to top