संवाददाता दैनिक किरनः फर्रुखाबाद से BJP मुकेश राजपूत ने अखिलेश यादव को खुला चैलेंज किया है। सांसद ने कहा- हम इस्तीफा देने को तैयार हैं। हिम्मत है और मां का दूध पिया है तो वह (अखिलेश) खुद इस्तीफा दें। वह 5000 से कम वोटों से जीतने वाले अपने सांसदों से भी इस्तीफा दिलाएं। फिर चुनाव लड़ें, पता चल जाएगा कि सर्टिफिकेट वाला सांसद कौन है? अखिलेश ने कहा था कि फर्रुखाबाद के सांसद सर्टिफिकेट देकर सांसद बनाए गए हैं।
